आह..!

तेरे आने से पहले और तेरे जाने के बाद तेरे रोने से पहले और तेरे हंसने के बाद तेरे ग़मों से पहले और तेरी खुशियों के बाद तेरी यादें,तेरी खामोशी, तेरे दर्द,तेरे आंसू आकर हमें घेर लेते हैं कभी तन्हाई का अहसास ही नही होता.
प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग