प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

रविवार, 16 अक्तूबर 2022

इक पैर का जलवा तुझको दिखाना होगा


 

घुप अंधेरा है कोई दीपक जलाना होगा ।

इन अंधेरों से अब आंख  मिलाना होगा।।

मेरे वज़ूद की वज़ह मैं ही हूं तू नहीं -

तेरा ऐलान हर दीवार से मिटाना होगा ।।

रश्क़ न कर,चल साथ मेरे कुछ दूर तलक

इक पैर का जलवा तुझको दिखाना होगा।।

बिन सिक्कों के तेरा जादू , जादू कहां ?

तेरी बाजीगरी पे अब सिक्के लुटाना होगा ।।

तू टपकती हुई छत है किसे मालूम नहीं?

अबके बरसात के पहले, चूने से भराना होगा ।।

जहां देखो वहां कांटों के सिवा कुछ भी नहीं-

जलेगी आग तो, इन्हें खाक में जाना होगा।।

                          गिरीश बिल्लोरे मुकुल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

My heart is beating, keeps on repeating I am waiting for you

  (My heart is beating, keeps on repeating I am waiting for you) My love encloses, a plot of roses And when shall be then, our next mee...