प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

रविवार, 20 मार्च 2022

दिल की बातें....!



[  ] "दिल में....!"*
पंख कमज़ोर हैं, उड़ान बेशक़ ऊंची तो नहीं-
बनके सागर  आकाश उतार दिया दिल में ।
मुझको अपनी पीढा पे रोने से रोकते क्यों हो ?
ज़हर से तेज़ ज़हर है क्या  समाया  दिल में ।
न जाने मुझको अब रोज यही लगता  है -
बुतशिकन, बुत बनाने का इरादा आया दिल में ।
अपने निज़ाम ओ' खूँ पे , जो इतराते हैं लोगों-
उनका चेहरा पहले से ही है, नुमाया दिल में ।।
वो जो अतफाल को गुमराह किया करतें हैं-
जानके फिर कभी न, उनको बसाया दिल में ।।
[  ] *हम सबको सीखा देते हैं..!*
जिन समंदर मुक़ाबिल हैं ये दुनिया वाले-
ऐसे सागर को अपने दिल में जगह देतें है ।।
रिंद हूँ सागरो-मीना से मुहब्बत है मुझको,
साक़ी, ये बात हम तुमको भी बता देतें हैं ।।
कोई पूजा करे करने दे, बुतशिकन न बन
अपनी बस्ती को क्यों आप जला लेते हैं ?
जो सिखा पाए न उनको ग़ालिब ओ' रहीम "मुकुल" स्कूल में वो सब भी सिखा देते हैं ।
*गिरीश बिल्लोरे मुकुल*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...