प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

ये इश्क पारस से कम कहां है

तुम्हारे जैसी ग़ज़ल मिले तो, 
मैं दिल में उसको उतार लूंगा
अभी तलक हूँ मैं बिखरा बिखरा .. 
मिलो जो खुद को संवार लूंगा !!

गलत कहाँ है जहाँ में बोलो
इज़हार करना मोहब्बतों का ।
ये इश्क पारस से कम कहां है
करूंगा जिसको निखार दूंगा ।।

तुम्हारे हाथों में जाने कितनी
मेरे लिए हैं दुआ ख़ुदा से-
क़ुबूल अगरचे हुई ज़रा भी
तो उम्र पूरी गुज़ार लूंगा ।।

ये तख़्ते-ताउस ये ताज़पोशी
ये हाकिमों की बड़ी क़तारें ।
नज़र मिली ग़र नाज़नीं से-
वक़ार अपना उभार दूंगा ।।
*गिरीश बिल्लोरे मुकुल*


गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...