प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 5 जुलाई 2017

देर रात तलक न दिमाग सोता है न कलम

रख देता हूँ रहन
अपने चंचल सपन
तुम्हारे चंचल मन के पास 
और फिर सोने की कवायद में 
करवटें बदलता हूँ 
देर रात तलक
न दिमाग सोता है
न कलम
दिलो दिमाग पर
विषय ऊगते हैं ...
कुछ पूछते हैं
कुछेक जूझते हैं मुझसे
लिखता हूँ
मुक्कमल हो जाता हूँ..
फिर झपकतीं हैं पलकें
तुम वापस भेज देतीं हो
नींद जो रख देता हूँ रोज़  रहन
तुम्हारे पास
फिर होती है
भोर तो मेरी रोजिन्ना
देर से होती है !
तब जब  पेप्पोर रद्दी वाला चीखता है
हाँ तभी 
जब भोर हो जाती है 

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...