प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

सोमवार, 27 अगस्त 2012

एक गीत प्रीत का गुन गुना रहा है मन






थी  चपल हुई सरल , प्रेम राग है यही
नयनों ने कह डाली बातें सब अनकही
नेह का निवाला लिए दौड़ती फिरूं मैं क्यों
पीहर के संयम को आजमा रहा है मन !
******************************************
भोर की प्रतीक्षिता,कब तलक रुकूं कहो
सन्मुख प्रतिबंधों के कब तलक झुकूं कहो
बंधन-प्रतिबंधन सब मुझ पे ही लागू क्यों
मुक्त कण्ठ गाने दो जो गुनगुना रहा है मन
******************************************
बैठीं हूं कब से    प्रीत के निवाले ले
मन में   उलझन, हिवडे में छाले ले
बेसुध हूं सोई नहीं.. चलो माना नींद यही
मत जगाओ सोने दो कसमसा रहा है मन
******************************************



1 टिप्पणी:

  1. बैठीं हूं कब से प्रीत के निवाले ले
    मन में उलझन, हिवडे में छाले ले
    बेसुध हूं सोई नहीं.. चलो माना नींद यही
    मत जगाओ सोने दो कसमसा रहा है मन
    rachna aur photo dono hi umda khubsurat hai .. badhiya rachna ke lie badhai ho mukul ji

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...