प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

सोमवार, 14 जून 2010

मन बैठा विजयी सा रथ में !!

तुम संग नेह की जोत जगा के
हमने जीते जीवन के तम  ..!
********************
धीरज अरु  व्याकुलता  पल के
द्वन्द मचाते जीवन पथ में ,
तुमसे मिल के  शांत सहज सब
मन बैठा विजयी सा रथ में !!
कितने  पावन हो तुम प्रियतम 
********************
नेह-परोसा,  लेकर जो  तुम
आते  मेरे सन्मुख   जब भी ,
तृप्ति मुझे मिल जाया  करती
रन-झुन पायल ध्वनि से तब ही !
कितने  पावन हो तुम प्रियतम !!
________________________________________
इधर सुन भी लीजिये जी

11 टिप्‍पणियां:

  1. नेह-परोसा' वाह क्या शब्द चयन किया है
    सुन्दर भाव
    अच्छा लगा पढकर

    जवाब देंहटाएं
  2. नेह-परोसा, लेकर जो तुम
    आते मेरे सन्मुख जब भी ,
    तृप्ति मुझे मिल जाया करती
    रन-झुन पायल ध्वनि से तब ही !
    कितने पावन हो तुम प्रियतम !!
    --
    अच्छे शब्द-संयोजन के साथ बढ़िया रचना!

    जवाब देंहटाएं
  3. waah adbhut...sundar shringaar rachna...shabd aur bhaav sanyojan lajawaab...

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रियतम शब्द में ही ऊर्जा है ।
    सुंदर शब्द चयन ,अच्छी अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर कविता...बहुत ही एहसास भरी..धन्यवाद गिरीश जी

    जवाब देंहटाएं
  6. तृप्ति मुझे मिल जाया करती
    रन-झुन पायल ध्वनि से तब ही !

    Beautiful Creation !

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत खूबसूरत कविता......

    मंगलवार 15- 06- 2010 को आपकी रचना ( हां..! ये शाम उस शाम से जारी)... चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर ली गयी है


    http://charchamanch.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...