प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

मंगलवार, 2 मार्च 2010

तुम्हें प्यार करना चाहता हूँ !!

वीणा की इस कविता वाले टी शर्ट होली वाले दिन पहन कर विदा कह दिया शायद ही  मै इसे अब पहन सकूं किन्तु सम्हाल के रख दिया कवर्ड में.................. !
और उग आई एक प्रेम कविता देखिये 
तुम्हें प्यार करना चाहता हूँ !!
एक अधूरी चाह से तुम 
टुकुर टुकुर निहारती मुझे 
और मैं हूँ की अनदेखा करने का प्रयास करता
फिर भी तुम नि:शब्द हो
मुझे दूर तक निहारतीं हो टुकुर टुकुर 
चलो ! मान भी लूं कि तुम मुझे प्यार करती हो हो तो 
क्यों नहीं कह देतीं कि :'मुझे प्रीत है '
प्रिये !
तुम्हारी निगाहों से बिखरती आवाज़ को तुम 
शब्दों की प्लेट में 
साजों कर बस एक बार कह दो 
कि मुझसे प्यार है.....
मैं प्रीत की मदालस गंध में खोया हूँ 
जो पूरती है व्योम की ताम्र-वर्णी
आचार संहिता को ...
मुझे तुम्हें पाना है 
इस से ज़्यादा ज़रूरी है तुम मुझे छीन लो 
चलो अनुशासन और आचार संहिता को
लांघ दो 
मैं आस पास खिंच गई लक्ष्मण रेखा को 
पार करना चाहता हूँ 
तुम्हें खुल कर जी भर प्यार करना चाहता हूँ........
और फिर ये रही मेरी टीशर्ट

14 टिप्‍पणियां:

  1. Bahut din baad aapki qalam chali.. aur kasam se chhaa gayee mere dil par...

    जवाब देंहटाएं
  2. चलो अनुशासन और आचार संहिता को
    लांघ दो
    मैं आस पास खिंच गई लक्ष्मण रेखा को
    पार करना चाहता हूँ
    यह मासूमियत और चाहत सच में मदालस गन्ध लिये है
    अत्यंत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  3. जबरदस्त!! उम्दा!!


    बहुत दिन बाद आये और गजब का छाये.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही शानदार...

    और खासकर अनुशासन और आचार संहिता... :)
    हर दिल की चाह..

    लाजबाब !!

    जवाब देंहटाएं
  5. मुझे दूर तक निहारतीं हो टुकुर टुकुर
    चलो ! मान भी लूं कि तुम मुझे प्यार करती हो हो तो,

    कहीं भाभी जी को पता मत चल जाए के ये कौन मुई है
    जो आफ़िस जागे हुए टुकुर-टुकुर देखती है,
    चढ गया अटारी पे रे!लोटन कबुतर
    अभी पंचमी तक हो्ली है, भांग बचाए रखें।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही अच्‍छी कविता, प्‍यार को परिभाषित किया है।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह प्यार की परिभाशा इतनी सुन्दर? बहुत अच्छी लगी रचना। बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही बेहतरीन भाई , पहली बार आपको पढ़ने को मिला , लाजवाब ।

    जवाब देंहटाएं
  9. एक लाजवाब रचना। बहुत ही सुन्दर शब्द प्रयोग। आनन्द‍म।

    जवाब देंहटाएं
  10. waah...prem aur anushaasan jyada der tak nahi chalte hain..
    ha ha ha ha ..
    bahut hi sundar bahvabhiyakti ..prem ki..

    जवाब देंहटाएं
  11. प्यार ने कब कहा कि लक्ष्मण रेखा पार करो
    मैं मीरा बन जाऊँ प्रिय तुम श्याम रूप धरो
    माना बहुत मुश्किल तुम्हारा मेरी राह पर चलना
    उठ जाये अंगुलियां मुझपर,पर तुम निष्कलंक रहो

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...