प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

सोमवार, 30 नवंबर 2009

मन अनुरागी जोगी तेरा हम-तुम में कैसी ये अनबन


मन की सूती जिज्ञासा को
काँटों पर मत रखना प्रियतम
मन अनुरागी जोगी  तेरा
हम-तुम में कैसी ये अनबन
*********************
कितने  रुच रुच नेह निवाले
सोच सोच कर रखतीं हो !
एकाकी होती हो जब तुम
याद मेरी कर हंसती हो !
मत रोको अब प्रेम धार को
कह दो कब होगा मन संगम
मन की सूती जिज्ञासा को                                                         
काँटों पर मत रखना प्रियतम..!
************************
पीत-वसन -प्रीत भरा मन
पल-पल मुझसे मिलने आना  
कोई और निहारे मुझको
बिना लपट के वो जल जाना
प्रेम पथिक हम दौनों ही हैं 
प्रिय तुम ही अब  तोड़ो मन  संयम !
मन की सूती जिज्ञासा को
काँटों पर मत रखना प्रियतम..!
_______________________________________________
चित्र साभार:स्वप्न मंजूषा शैल व्हावा http://mishraarvind.blogspot.com
_______________________________________________

7 टिप्‍पणियां:

  1. कोई और निहारे मुझको
    बिना लपट के वो जल जाना.....
    प्रेम का एक रूप यह भी है ....!!

    जवाब देंहटाएं
  2. पीत-वसन -प्रीत भरा मन
    पल-पल मुझसे मिलने आना
    कोई और निहारे मुझको
    बिना लपट के वो जल जाना
    प्रेम पथिक हम दौनों ही हैं
    प्रिय तुम ही अब तोड़ो मन संयम !
    मन की सूती जिज्ञासा को
    काँटों पर मत रखना प्रियतम..! ितनी सुन्दर रचना पर निश्ब्द हो गयी हूँ। बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं....!

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रेम पथिक हम दौनों ही हैं
    प्रिय तुम ही अब तोड़ो मन संयम !
    मन की सूती जिज्ञासा को
    काँटों पर मत रखना प्रियतम.....

    निर्मल प्रवाह की तरह बहती हुई रचना .... सुंदर शब्द, कोमल भावनाएँ है .....

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...