प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 12 अक्तूबर 2011

जब जब हम तुम मौन रहे हैं तब सच्चा संवाद हुआ !!

अंजोरी सी प्रीत-रश्मियां कब बिखरी मन की चादर पर
कैसे और कहां से लाईं भाव-अमिय, तुम भी गागर -भर  
कैसे जागी आस मिलन की कब तुम पर विश्वास हुआ ?जब जब दूरी तुमसे चाही मन तब तब कुछ पास हुआ
**********************

कल जब शशि था पूर्ण कलामय मन एकाकी होता कैसे?
तुम बिन मैं क्या कुछ रच पाता भाव शब्द में बोता कैसे ?
कण कण व्यापी चंद्र-रश्मियां हमने भी कुछ याद किया
एक बार फ़िर प्रियतम का नज़दीकी एहसास हुआ..!!
   ***********************
तुम अनुपम कृति तन से मन से मैं चातक सा दीवाना
तुम्हैं प्रीत मुझसे हो न हो मैं इस बात से अनजाना !!
व्यक्त करो या मन में रक्खो पर ये सच अब स्वीकार ही लो
जब जब हम तुम मौन रहे हैं तब सच्चा संवाद हुआ !!
   ***********************

4 टिप्‍पणियां:

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...