प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

मंगलवार, 21 जून 2011

बस एक बार देख लो तुम्हारे ही पल हैं न ये पल ?

तुम जो हासिये पर 
रखती हो अपने सपने
तुम  जो रो रो कर 
सूनी रातों में 
यादों के तकिया लगाकर..
भिगो देतीं हो तकिया
फ़िर इस डर से कि 
बेटी पूछेगी सफ़ेद तकिये पर
खारे आंसुओं के निशान देख -"मां, आज़ फ़िर तुम..गलत बात "
तुम जो उठ उठ कर 
आज़ भी  इंतज़ार करती  हो !!
सुनहरी यादों के उन पलों को..!
मैं कब से 
हाथों में संजोए बैठा हूं !
बस एक बार देख लो 
तुम्हारे ही पल हैं न ये पल ?
जो तुमसे छिटक कर छले गये थे 
हां सुनहरी यादों वाले !!  

1 टिप्पणी:

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...