प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

शनिवार, 31 जुलाई 2010

सायराबानो एक हसीन अदाकारा

मंगलवार, 20 जुलाई 2010

अनुगूंज अन्तस की :- हां मुझे तुमसे प्यार है.....!

[motherandchild1.jpg](चित्र साभार ब्लाग क़त क़तरा ज़िन्दगी से )प्रेमोदघोष  करता हुआ वो युवक जाने किससे बात कर रहा था . किसी को भी इस बात की जानकारी न थी, कि वो बीमार है जी हां  कुछ लोग इस  फ़टेहाल युवक को  पागल कह रहे थे  तो कोई अनदेखा करके चला गया. ऐसा तो रोज़िन्ना होता है  बड़े बड़े शहरों के लिये ये एक छोटी सी बात थी. दूर खड़ा मैं भी इस उहापोह में था कि इस इंसान को किससे प्यार है. ? पता चल जाये तो कुछ करूं मैं. 

 हां मुझे प्यार है था और रहेगा तुमसे 
कैसे कहूं........?
तुम जानना चाहती हो न कि मैं तुमको कितना चाहता हूं ? 
 सच कहूं अपने से भी ज़्यादा पर बस आगे कुछ मत पूछना . पूछोगी तो भी न बताउंगा..... कितना प्यार है तुमसे ........? अरे प्यार की कोई सीमा ही नहीं होती है, बस तुमसे प्यार है इस बात का ऐलान किये देता हूं. तुम जानो न जानो मानो न मानो पर बात साफ़ सुथरी है कि मुझे तुम बेहद अच्छी लगती हो. जब से तुम मिली हो तब से ही लगातार जारी है मेरी प्रीत साधना. तुमने शायद ही महसूस किया होगा किया होगा तो भी तुमने कभी बताया भी नहीं है न ?   
सुनो..! बार बार मत पूछो बिना लाग लपेट के कह दिया न कि मुझे सिर्फ़ और सिर्फ़ तुमसे प्यार है. 
पर पता कैसे करूं सड़क पर तड़पता वो युवक किसी की नज़र में ड्रग एडिक्ट था. तो किसी की नज़र में लम्बे समय का बीमार. सबको पुलिस का इंतज़ार था. मेरे पास खड़ा डाक्टर ऐसा चुप चाप खड़ा था गोया उसके कान मं शीशा पिघला हो. मैने पू्छना चाहा भी था एक बार ” डा’क्साब कुछ कीजिये.....? वे घूर कर देखने लगे गोया खा जावेंगे सो मैं भी चुप. थाने को कई बार बताया जा रहा था हर बार एक ही आवाज़ :-”टी आई सा’ब फ़ील्ड पे हैं वायर लैस किया है पहुंचते ही होंगे”
ठीक एक घण्टे बाद पुलिस आई बिना किसी सम्वेदना के हवलदार बोला मरा तो नहीं. ? हम आ गये हैं....? वे अपने आप को सुषेण वैद्य समझ रहे थे  लोगों को  यमदूत ही लगे थे.  पुलिस के आते आते वो मर चुका था . पंचनामे की ग़रज़ से पुलिस ने देह की खाना तलाशी कर जो बरामद किया उसमें घड़ी,पर्स,रेल का पास,और एक कविता काग़ज़ पर लिखी हुई.....
ज़िंदगी,
मुझे तुमसे प्यार है है 
मैं तुमको चाहता हूं जीना ?
एक बिन्दास तरीक़े से जैसा वो जीते हैं जिनके
पास सब कुछ है...? 
मैं अकिंचन बस  हूं...
मेरा अस्तित्व बस एक 
मैले कुचैले दागदार कुर्ते सा ?
बेक़ार और आवारा होने के बड़े-बड़े धब्बे लगे हैं मुझ पर !
                                             थानेदार ने हवलदार की बनाई फ़ेहरिश्त पर कुछ लोगों दस्तख़त लिये . डाक्साब ने भी दस्तखत किये डाक्टर..................... थानेदार ने पूछा ”साहब आप इसका इलाज़ कर देते ?”
”डाक्टर सा’ब बोले:- भाई लाओ दस्तख़त भी काटे देता हूं...!”
और उधर मां की गोद में नवज़ात शिशु सा  युवक का शव निश्पृह निर्दोष अगली यात्रा पर दिखाई दे रहा था मुझे 


    

शनिवार, 3 जुलाई 2010

जीभ पलट गीत : 03- अपर रोलर लोअर रोलर

http://lh3.ggpht.com/yunus.radiojockey/SDJK_PkcVbI/AAAAAAAABWI/YOmZY6fdW0U/DSC02425_thumb.jpgसाभार: तरंग
अपर रोलर लोअर रोलर
जूस निकाले गन्ने का.
उफ़ ये गरम दिन धूप पसीना
चेहरा देखो मुन्ने का !!
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhj-C2jUoy_C810F8BIrUf2zijEA8fmEO0o9IQL_PCJdawaE08am4TPkOPeRNHgCEVNm4hsALZJ5nuW3LhCJdamHUuV62WMfA1r4vEOlm1fyOspu_h14i_1URw3sm_mJwVo56CPa_3vWFs/s320/200px-Cut_sugarcane.jpg
*********
सुबह सुबह से हुआ गर्म दिन प्लान हुए अपने सब फ़ेल
बिजली गुल तो ए सी गुमसुम ,घर दफ़्तर जैसे हों जेल
उनके चेहरे फ़्यूज़ बल्व से ,जो बनते थे फ़न्ने खां
अपर रोलर लोअर रोलर,जूस निकाले गन्ने का.
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj8yDyFZshOntqAwvNZApRzCa8TXNNpuC52PgeXvqBwyPheEbDYejOdYUvm3wXWZf5FwapCgVI4zXPdQs1ihQ15TR1ry6BoazuM5Z_kLD-UrL8aKyA5o4PBe4LvE-gQYxkkS8iqiG3J6Bk/s320/%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%BE+%E0%A4%9C%E0%A5%80.jpgसाभार: संसदनामा

शाम सुबह की भागा दौड़ी , हाथ न आई फ़ूटी कौड़ी
उस पे बढती रोज़ कीमतें, जैसे सिर पे पड़े हथौड़ी
रोको कीमत बडने न दो- मत सुबको प्रिय जन नेता ....
अपर रोलर लोअर रोलर,जूस निकाले गन्ने का.
विवेक जी की प्रविष्ठी

इस गीत को गाना भले कितना ही सहज हो किंतु इसके मुखड़े को पांच गा लेने वाले को १०००/- का गिफ़्ट चैक मिलेगा ,शर्तें:- गीत को गाकर यूट्यूब में उप लोड कीजिये मुखड़े को लगातार ५ बार बिना गफ़लत के गाना होगा , पहली सही प्रविष्ठी को १०००/- की राशी दी जावेगी जो गायक के लिये होगी . 

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...