प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

रविवार, 11 अप्रैल 2010

स्निग्धा तु मेरी सासों में घोल रहीं थी अमिय

                 
स्निग्धा
तु मेरी सासों में घोल रहीं थी अमिय
तब से अब तक
सिर्फ़ मैं
सीख पाया हूं
प्यार की बातैं
ओ चिर छाया
तुम्हारा आभास लेकर ज़िंदा हूं
वरना कब का धुएं के गुबार के साथ
जो चिता पर उभरती लौ से भागती नज़र आती हैं
अनज़ान दिशा में गुम हो जाता
लोग तब मेरी पराजित
देह पर शोक    
मनाते
बैराग भोगते वहां कुछ पल का
किंतु ज़िंदा हूं
तुम्हारे अमिय की ताकत बाकी है मुझमें
तुम से सच आज़ भी उतना ही प्यार है............
ओ मां.......तुम फ़िर उस जनम में होना मेरी मां
सच अबके जनम में तुमको
तनिक भी कष्ट न दूंगा
मां .......मुझे तुम्हारे निर्दोष प्रेम की कसम

4 टिप्‍पणियां:

  1. तुम्हारा आभास लेकर ज़िंदा हूं
    उसी आभास और उसी अमिय की ताकत ही तो जीजिविषा प्रदान करती है.
    शायद इसीलिये माँ शब्द नहीं एक एहसास है
    बेहतरीन रचना, सुन्दर शब्द संयोजन और भाव

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही भावपूर्ण रचना! उतर गई सीधे!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही भावपूर्ण निशब्द कर देने वाली रचना . गहरे भाव.

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...