प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

मंगलवार, 23 मार्च 2010

मेरे इश्क की तासीर यही है

अक्सर
प्रीत की मदालस गंध के बीच
आ जाती है बेपरावह सी
रिश्तों की कतरनें
जो बिखेरदीं  गईं हैं जान बूझकर
 शायद इस लिये भी की बना रहे अनुशासन
तुम मुझे प्रीत थी है और रहेगी
 बस तुम्हारा इंतज़ार करता रहूँगा हाँ, मैं तुमसे प्यार करता रहूँगा
मुझे  आदत है
सहने की चुप रहने की
मुझे देह से नहीं तुमसे प्यार है
मुझे बस तुम्हारी प्यार भरी बातों से सरोकार है
तुम पास नहीं साथ नहीं
फिर भी तुम्हारा प्यार तो है
हां  मेरी जागीर यही है
मन में मेरे धीरज है
तुम पिघलोगी मुझे यकीन है
पिघला देता हूँ मैं पत्थर को मोम सा
सच मेरे प्यार की /मेरे इश्क की तासीर यही है

5 टिप्‍पणियां:

  1. तुम पिघलोगी मुझे यकीन है
    पिघला देता हूँ मैं पत्थर को मोम सा
    सच मेरे प्यार की /मेरे इश्क की तासीर यही है
    काश यह तासीर उम्र भर बरकरार रहे!!
    पिघलना ही होगा
    सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर रचना!
    -
    हिन्दी में विशिष्ट लेखन का आपका योगदान सराहनीय है. आपको साधुवाद!!

    लेखन के साथ साथ प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु टिप्पणी करना आपका कर्तव्य है एवं भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह एक निवेदन मात्र है.

    अनेक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके ब्लॉग की साज-सज्जा बह्त अच्छी लगी ।

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...