प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

सोमवार, 13 जुलाई 2009

प्रेम दीप जो तुमने बारे

प्रेम दीप जो तुमने बारे
नेह किरण ने किये सकारे !
"हम-तुम" का "संग-दीपक" बाती
भर-भर थालों बंटे उजारे...!
************************
किसकी रात हुयी अंधियारी
किसके दिन बीते दुखियारे !
किसने कितनी पीड़ा भोगी
कौन हुए सुख के हरकारे !
पहुना दीप घर-घर रख दीन्हे -
ज़मीं पे उतरे नभ के तारे ?
**************************
हर त्यौहार गाँव का मेरे
भावों की सुन्दर मंजूषा .
सतरंगी पर्वों का भारत
ऐसा देश कहीं है दूजा...?
अपनी सोच साथ रख अपने
मत आके बो तू अंगारे !!

शुक्रवार, 3 जुलाई 2009

आर्ची


मेरे महबूब तेरी यादों का आइना मुझको नीम बेहोशी में ले जाके मदहोश किए जाता है
चूम लेतें हैं तेरी तस्वीर को हम
वक्त हमको उसी दौर में ले जाता है ।
जहाँ हम तुम मिले थे पहली बार
हुईं थी निगाहें चार
तुम मेरी साथी आज भी याद आ रही हो
दिल को लुभा रही हो
तुम इस तस्वीर से
क्यों नहीं बाहर आ रही हो

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...