प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 2 दिसंबर 2009

आँगन के कचनार







मेरे प्रथम गीत में मधुता
मेरी प्रथम गीत का कारन
तुमको भूल न पाऊँ मुग्धा
तुम नित बसतीं मन के आँगन

प्रथम गीत अरु प्रथम प्रीत को
कौन भुला पाया है अब तक!
नेह निमंत्रण प्रियतम तुम्हरा
गूँज रहा कानों में अब तक!!
हँसीं तुम्हारी ऐसी जैसे वीना के तारों का वादन!!

याद करो वो प्रेम संदेसा
लिख के तुमने मुझे था भेजा!
प्रतिबंधों के उस युग मे प्रिय
रखा गया न मुझसे सहेजा!!
मन पे संयम का पहरा था,जिसे हटाया तुम्हारे कारन!!

आँगन के कचनार की हमने
जीभर सेवा की थी मिल कर!
अब वो मुझसे पूछ रहा है
"क्यों तुम बिखर रहे तिल-तिल कर"
कहता वो तुलसी-चौरे से दौनों घर के सूने आँगन!!   

            

6 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया रचना आभार प्रस्तुति के लिए

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेम के इस प्रथम गीत ने झंकृत कर दिया ...अति सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  3. kya baat hai.....jitni behtar rachna hai apki...utna hi sunder saja bhi rakha hai blog ko.
    mere blog pe aane ke liye shukriya.

    जवाब देंहटाएं
  4. "प्रथम गीत अरु प्रथम प्रीत को
    कौन भुला पाया है अब तक!"

    आपने बिल्कुल ठीक कहा है , प्रथम गीत और प्रथम प्रीत को भुलाना नामुमकिन है !

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरी प्रथम अनुभूति के स्वागत के लिए कृतग्य हूँ

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...