प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

गुरुवार, 19 नवंबर 2009

गीत सुनिए जानिये हाले दिल


 गुलाम  अली साहब  और  जगजीत  सिंह साहब के सुरों में प्रेमगीत आपको इस लिए पसंद है की आपके दिल की ही  बात है. जो सुरों से सजी-धजी  फिर अपने घर यानी आपके दिल में वापस आती है.  आज मेरे दिल ने चाहा और जी भर सुना झूम उठा माशूका के चौदहवीं के सरीखे चाँद से चेहरे को याद कर . किसी ने सही ही कहा है  हर दिल जो प्यार करेगा वो गाना गाएगा किन्तु  जुस्तजू  जिसकी  थी उसे न पाकर हमारी क्या दशा  होगी आप क्या जानें .
__________________________________________________________
आज महफूज़ भाई का ये  ब्लॉग देखिये ज़रूर बेहद भावनात्मक आलेख है,उधर अपने  भाई संजय तिवारी को एक रहस्यमयी चिट्ठी मिली आप ज़रूर देखिये. रहा सवाल चर्चा की सो वो इर्द गिर्द से शुरू होकर इर्द गिर्द  पे ही ख़त्म होती है.सुकुल जी चाहे जो कहें  इग्नोर शब्द   को जीना भी एक कला है ...  
__________________________________________________________ 
साभार :-यू-ट्यूब,

4 टिप्‍पणियां:

  1. इग्नोर शब्द को जीना भी एक कला है ...बहुत उँची बात कह गये भाई आप!!

    आपको बधाई!!

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ ख़ास लोग ही इसे जीते हैं समीर भाई
    मेरी नज़र में जब दिल साफ़ हो तो कोई इस
    वृत्ति पर अंगुली नहीं उठाता किन्तु
    किसी भी व्यवस्था में ऐसी सामप्रदायिकता
    चाहे वो ब्लागिंग ही क्यों न हो स्वीकृति योग्य नहीं

    जवाब देंहटाएं
  3. 'मुकुल'भाई आप ने तो दो लाईनो मै हजार बात कह दी.....
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...