प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 4 नवंबर 2009

सन्मुख प्रतिबंधों के कब तलक झुकूं कहो

 
एक गीत प्रीत का गुन गुना रहा है मन
******************************************
थी  चपल हुई सरल , प्रेम राग है यही
नयनों ने कह डाली बातें सब अनकही
नेह का निवाला लिए दौड़ती फिरूं मैं क्यों
पीहर के संयम को आजमा रहा है मन !
******************************************
भोर की प्रतीक्षिता,कब तलक रुकूं कहो
सन्मुख प्रतिबंधों के कब तलक झुकूं कहो
बंधन-प्रतिबंधन सब मुझ पे ही लागू क्यों
मुक्त कण्ठ गाने दो जो गुनगुना रहा है मन
******************************************
मैं बैठीं हूं कब से प्रीत के निवाले ले
मन में लेके उलझन, हिवडे में छाले ले
मादक है प्रीत नींद क्योंकर मन जाग उठे
मत जगाओ सोने दो कसमसा रहा है मन
******************************************
छवि :वेब दुनिया से साभार

8 टिप्‍पणियां:

  1. मैं बैठीं हूं कब से प्रीत के निवाले ले
    मन में लेके उलझन, हिवडे में छाले ले
    मादक है प्रीत नींद क्योंकर मन जाग उठे
    मत जगाओ सोने दो कसमसा रहा है मन
    बहुत सुंद्रर कविता.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर गीत:

    मैं बैठीं हूं कब से प्रीत के निवाले ले
    मन में लेके उलझन, हिवडे में छाले ले


    -आभार प्रस्तुति का.

    जवाब देंहटाएं
  3. भोर की प्रतीक्षिता,कब तलक रुकूं कहो
    सन्मुख प्रतिबंधों के कब तलक झुकूं कहो
    बहुत ही सुन्दर गीत.

    जवाब देंहटाएं
  4. मैं बैठीं हूं कब से प्रीत के निवाले ले
    मन में लेके उलझन, हिवडे में छाले ले
    मादक है प्रीत नींद क्योंकर मन जाग उठे
    मत जगाओ सोने दो कसमसा रहा है मन ......

    सुन्दर प्रेम रस की कविता है ......... सुन्दर शब्द संयोजन है ........

    जवाब देंहटाएं
  5. एक गीत प्रीत का गुन गुना रहा है मन ....
    yeh padh jhoom utha mera bawra man ....!

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...