प्रेम का सन्देश देता ब्लॉग

Wikipedia

खोज नतीजे

शनिवार, 10 अक्तूबर 2009

प्रीत निमंत्रण ..!

गूगल से साभार 
प्रिया,सहज ही तुमने क्योंकर
भेजा मुझ तक  प्रीत निमंत्रण ..!
*********************
मैं  विरही हूँ तुम प्रतिबंधित
हर आहट पे हुए  सशंकित
चिंता भरे हरेक पल मेरे
मन बिसरा करना अब चिंतन !
हूक उभरती तुम्हें याद कर 
 बिना मिलन हर जीत विसर्जन  !
प्रिया,सहज ही तुमने क्योंकर
भेजा मुझ तक  प्रीत निमंत्रण ..!
********************* 
तुम्हें खोजतीं आंखें मेरी
टकटक शशि की ओर निहारें  !
तुम उस पथ से आतीं होगी  ,
सोच के अँखियाँ पंथ-बुहारें !
तुम संयम की सुदृढ़ बानगी
मैं संयम से सदा अकिंचन  !
प्रिया,सहज ही तुमने क्योंकर
भेजा मुझ तक  प्रीत निमंत्रण ..!

*********************

19 टिप्‍पणियां:

  1. वैसे तो मुझे कविता की कुछ ज़्यादा समझ नहीं है लेकिन फिर भी आपको पढना अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह...प्रिया के स्नेह निमंत्रण की ऐसी प्रतिक्रिया कि क्मस्तिष्क में सवाल उभर रहे हैं....बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  3. अजित भैया
    कालेज के दिनों की घटना है
    आज याद आ गई सो लिख दिया
    पधारने का आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. ये क्या चक्कर है जी
    करवा चौथ का
    वृत किया मैं तुम हो की ...?

    जवाब देंहटाएं
  5. गिरीश भाई...अच्छा लिखा. ग़ज़ब की सरसता है...अब देखना है कि भाभी का बेलन बरसता है या नहीं....!

    जवाब देंहटाएं
  6. भैया साथ में बैठी थीं
    गुस्से से उठ गईं
    अब मैं भी चला

    जवाब देंहटाएं
  7. मैं विरही हूँ तुम प्रतिबंधित
    हर आहट पे हुए सशंकित
    तुम संयम की सुदृढ़ बानगी
    मैं संयम से सदा अकिंचन !
    संयमित प्रतिबन्ध लिखवा ही देता है ऐसी सुन्दर रचना ..!!

    जवाब देंहटाएं
  8. bबहुत् सुन्दर स्नेह निमन्त्रण बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. मैं विरही हूँ तुम प्रतिबंधित
    हर आहट पे हुए सशंकित

    kya baat hai! ati sundar.

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर प्रणय रचना है ...........
    ये दीपावली आपके जीवन में नयी नयी खुशियाँ ले कर आये .........
    बहुत बहुत मंगल कामनाएं .........

    जवाब देंहटाएं
  11. टकटक शशि की ओर निहारें !

    तुम उस पथ से आतीं होगी ,

    सोच के अँखियाँ पंथ-बुहारें !

    तुम संयम की सुदृढ़ बानगी

    मैं संयम से सदा अकिंचन !

    प्रिया,सहज ही तुमने क्योंकर

    भेजा मुझ तक प्रीत निमंत्रण ..!

    क्या संयामियों के बीच प्रीत निमंत्रण नहीं भेजा जाता ......???

    जवाब देंहटाएं
  12. हकीर जी
    सादर अभिवादन
    संयम से जो सदा अकिंचन [गरीब] हो उसे
    प्रीत निमंत्रण "?
    मैं संयम से सदा अकिंचन !
    प्रिया,सहज ही तुमने क्योंकर..?
    नारी मन की सहजता
    कभी कभी उसकी कमजोरी बन जाती
    है यही आधार है इस गीत का

    जवाब देंहटाएं
  13. तुम्हें खोजतीं आंखें मेरी
    टकटक शशि की ओर निहारें !
    तुम उस पथ से आतीं होगी ,
    सोच के अँखियाँ पंथ-बुहारें !nice

    जवाब देंहटाएं
  14. अर्थ स्पष्ट करने के लिए शुक्रिया .....

    ये 'बेलन' तो मैं देखा ही नहीं था ....!!

    जवाब देंहटाएं
  15. भाई वाह बहुत खूबसूरत हिंदी गीत.....

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही सुंदर रचना । अधिक तर लोगों की कहानी बहुत ही भावपूर्ण और छंदमय शब्दों में साकार की है आपने ।

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणियाँ कीजिए शायद सटीक लिख सकूं

गुजरात का गरबा वैश्विक हो गया

  जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर जबलपुर   का   गरबा   फोटो   अरविंद   यादव   जबलपुर गुजरात   के व्यापारियो...